बीकानेर। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक पूर्व विधायक गिरधारी महिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कमेटी के राज्य पर्यवेक्षक छगन चौधरी ने तीन और चार अगस्त को जयपुर में होने वाली मीटिंग के बारे में जानकारी प्रदान क ी। जिसमें किसानों के मुद्दों पर होने वाले देशव्यापी आन्दोलन पर भी चर्चा की जा एगी। बैठक में जिले में सोलर कंपनियों के द्वारा अंधाधुंध की जा रही पेड़ों की कटाई पर प्रशासन की ओर से सकारात्मक रूख नहीं अपनाने पर आन्दोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई। जिसमें सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया। बैठक में सचिव जेठाराम लाखूसर,चैनाराम गोदारा,छोगाराम तर्ड,काननाथ सिद्व,सरपंच सुनील मेघवाल,लालूराम,मुखराम नायक,सीताराम खिलेरी आदि मौजूद रहे।
