लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट देने वाले मतदाताओं का सम्मान समारोह आज भाजपा के संभाग कार्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने चयनित सैकड़ों मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेघवाल ने कहा कि मतदाताओं ने पीएम मोदी पर विश्वास कर तीसरी बार जिताया और उन्हें भी आशीर्वाद देकर चौथी बार सांसद चुना। अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हैं। इस डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में बीकानेर लोकसभा में विकास का एक इतिहास बनेगा। यहां क्षेत्र में जो भी काम हैं, उसे अमलीजामा पहना पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्विकुमारी,जेठानंद व्यास,लोकसभा संयोजक डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,शहर अध्यक्ष विजय आचार्य,मुमताज अली भाटी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी,मंडल,मोर्चा व अन्य अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाद में संभाग कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री ने पेड़ भी लगाया।
