अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर समेजा पुलिस की सतर्कता से पाक की नापाक करतूत हुई विफल
हेरोइन की डिलीवरी को लेकर बॉर्डर क्षेत्र के गांव में लोकेशन तस्दीक करने पहुंचे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तान से कल 6 किलो मादक पदार्थ हेरोइन की ड्रोन से डिलीवरी होने वाली थी। पाकिस्तान की इस नापाक करतूत को समेजा पुलिस की सतर्कता से थाना प्रभारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने विफल कर दिया। समेजा पुलिस को मुखबिर से बॉर्डर क्षेत्र के एक गांव में डिलीवरी के लिए लोकेशन की तस्दीक करने पहुंचे सलेमपुरा एक युवक को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ₹2 लाख की नगदी भी पुलिस को बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोकेशन तस्दीक के नाम पर पंजाब के तस्करों से यह मोटी रकम ली थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि ड्रोन से 6 किलो हेरोइन की डिलीवरी होनी थी। गिरफ्तार किया गया आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में के दो मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाइंडर लेगी एवं इस मामले में अन्य तस्करों की संलिप्तता को लेकर छानबीन करेगी।
