भरतपुर।
कामां क्षेत्र में ठगों की माया साइबर ठग की जमानत पर हुई डांस पार्टी, लुटाए पैसे और फायरिंग की पुलिस के लिए चुनौती बने मेवात के ठग
एंकर – कामां का मेवात क्षेत्र, यहां साइबर ठगी से जुड़े लोगों के कायदे और कानून अपने ही हैं। पुलिस की भरसक कोशिशों के बावजूद ये अपने तौर-तरीकों में बदलाव तो करते हैं लेकिन अपने अंदाज को छोड़ने से बाज नहीं आते। ऐसा ही नजारा क्षेत्र में वायरल हो रही एक वीडियो में नजर आ रहा है जहां एक साइबर ठग की जमानत हो जाने पर जश्न में उसे साथी झूम उठे और इसी के लिए पार्टी भी रखी गई। पार्टी में पैसे लुटाए गए और खुलेआम फायरिंग भी हुई।
डीग जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस ऑपरेशन एंटी वायरस चलाकर ठगों को पकड़ने में जुटी है लेकिन बदमाश न्यायालय से जमानत होने के बाद गांव में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो जुरहरा थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव का बताया गया है। वीडियो में फायरिंग करने वाला दिखाई दे रहा युवक नसीम बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी राजेश मीणा ने वीडियो में फायरिंग करते दिखे युवक की तलाश कर कार्रवाई करने के जुरहरा थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं।
वायरल वीडियो में 3 राउंड फायरिंग वीडियो में एक महिला डांस कर रही है और सैकड़ों लोग रात्रि में डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। 3 मिनट 54 सेकंड की वीडियो में अवैध कट्टा से तीन राउंड फायरिंग होना स्पष्ट दिखाई दे रहा है। हालांकि कुछ लोग महिला कलाकार के साथ मंच पर खड़े होकर नोटों की बरसात भी कर रहे हैं। वीडियो को लेकर पुलिस के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।
थाना अधिकारी को दिए जांच के निर्देश : एसपी वायरल वीडियो के संदर्भ में थानाधिकारी को जांच कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। – राजेश मीणा, एसपी डीग।
