बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने नए लागु हुए कानूनों को लेकर कहा की देश काल परिस्थित के अनुसार इसके तीन चार संसोधन महत्वपूर्ण है। जिसमे एक है जीरो एफआईआर,एक है कम्युनिटी सर्विस जो पहले से था समाज में इसे हमने लीगल फेम में रखा है जिसकी तो सभी तारीफ कर रहे है। जीरो एफआईआर से कोई भी व्यक्ति घर बैठे एफआईआर दर्ज करवा सकता है। उन्होंने ने कहा की तीनो कानून लोगो की सुविधा बढ़ाने वाले कानून है। जेल में बैठे कैदियों को भी अब जल्द फैसले की जानकारी ई कोर्ट पोर्टल से मिल पाएगी।
