बीकानेर। पांचवी,आठवीं,दसवीं व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाओं में ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान समारोह डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में रखा गया। शिक्षक संघ एलीमेन्ट्री सेकेण्डरी टीचर एसोसिएशन रेस्टा की ओर से की गई इस अनूठी पहल में 211 जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आएं अतिथियों ने रेस्टा की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में की गई इस पहल का स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावत ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक जेठानंद व्यास,डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ इन्द्र सिंह राजपुरोहित,डॉ प्रशांत बिस्सा,जेठमल सुथार ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *