सुवृष्टि और परिवेशीय सुकून की कामना से चित्रकारों द्वारा हर साल आयोजित होने वाला परंपरागत ‘रंग मल्हारÓ इस बार बीकानेर में आयोजित हुआ। इसमें बीकानेर के 120 से अधिक चित्रकारों ने टी शर्ट पर अपने सुनहरे सपनों को सजाया। रंग मल्हार के आयोजन में सभी संबंधित चित्रकारों ने अपनी मौलिक शैली में चित्रांकन कर रंगों से अपनी कल्पनाओं को टी शर्ट पर सुनहरा आकार दिया। इस रंग मल्हार के संयोजक मनोज सोलंकी ने बताया कि चित्रकारों द्वारा राजस्थान भर में हर साल अच्छी बारिश की कामना और पर्यावरण चेतना के उद्देश्य से विख्यात चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना से पिछले 15 वर्षों से रंग मल्हार का आयोजन किया जाता है, जिसके अ ंतर्गत हर जिले में इस सालाना पर्व के अवसर पर सभी तरह के चित्रकार हिस्सा लेकर नवसृजन के रस-रंगों का साक्षात कराते हैं। इस बार का रंग मल्हार इस लिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि इसे भारत में ही नहीं वरन विश्वभर के अन्य देशों में भी एक साथ मनाया। इस मौके पर आईजी ओमप्रकाश ने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित  किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *