हनुमानगढ़
पेट्रोल पंप लूट मामले के चारों बदमाश गिरफ्तार
41 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूट कर भागे थे, पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोचा
खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिला मुख्यालय पर श्रीगंगानगर बाइपास पर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में ही श्रीगंगानगर पुलिस के सहयोग से लूट में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में डीएसटी टीम श्रीगंगागनर और चूनावढ़ पुलिस का विशेष सहयोग रहा। लूट की पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। एसपी विकास सांगवान ने मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर बाइपास पर शंकर पेट्रोल पंप पर रात 3 बजे कार में सवार होकर चार युवक आए। इनमें से तीन लोग उतरे और पिस्तौल, कापा, लोहे की पाइप आदि दिखाते हुए गल्ले की चाबी मांगी। सेल्समैन सुरेश कुमार पुत्र बाबुलाल सोलंकी निवासी जंक्शन ने बताया कि वह, अशोक कुमार और भरतसिंह तीनों डर गए। आरोपियों ने अशोक से चाबी लेकर गले की दराज में रखे पेट्रोल-डीजल बिक्री के 41 हजार 500 रुपए निकाल लिए और जाते वक्त अशोक और भरत सिंह के मोबाइल और ऑफिस का मोबाइल भी छीन लिया और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। सुरेश कुमार ने लूट की सूचना कंट्रोल में रूम में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की और श्रीगंगानगर पुलिस को भी सूचना दी। लूट की सूचना पर एसपी विकास सांगवान ने टीमों का गठन किया और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के लिए आस-पास के थानों को सक्रिय किया। जंक्शन थानाधिकारी सतपाल बिश्रोई के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो लोकेशन श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ के गांव हिरणावाली के आस-पास मिली। इस पर श्रीगंगानगर डीएसटी टीम और चूनावढ़ थाने को सूचना दी। इस मामले में सीओ सिटी राहुल यादव का भी योगदान रहा। श्रीगंगानगर जिले की लोकेशन आने पर श्रीगंगानगर डीएसटी टीम को एक्टिव किया गया। एसपी विकास सांगवान ने श्रीगंगानगर एसपी से समन्वय स्थापित कर के डीएसटी टीम को टास्क दिलवाया। डीएसटी प्रभारी उपनिरीक्षक रामविलास बिश्रोई, एएसआई सुरेंद्र ज्याणी, ताराचंद एएसआई, मुकेश मीणा, राजकुमार बेनीवाल, दिनेश जाट और चूनावढ़ थाने के एएसआई सोहनलाल ने तत्परता दिखाते हुए हिरणावाली के पास दबिश देकर वहां से चार जनों को डिटेन किया। पुलिस पूछताछ में चारों ने लूट की वारदात के अलावा हरियाणा राज्य के डबवाली रोड पर भी पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके पर से रोशन सिंह पुत्र इकबाल सिंह, प्रतीक कुमार पुत्र राकेश कुमार, मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश सुथार निवासी गोधूवाली ढ़ाणी थाना लालगढ़ व मनदीप सिंह पुत्र मुखराम बाजीगर निवासी बख्तांवाली थाना चूनावढ़ को गिरफ्तार किया है। चारों बदमाशों को पुलिस कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *