डीडवाना
जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के नजदिकी ग्राम धूडिला में 11000 केवी की विद्युत लाइन में दौड़ा करंट
करंट दौड़ने से डीपी में लगी आग धू धू कर डीपी जलकर हुई खाक
करंट की चपेट में आया एक युवक हुआ गंभीर घायल
उपचार के लिए लाया गया बागड़ अस्पताल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर किया हायर सेंटर रेफर
डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र के नजदीकी ग्राम धूडिला में 11000 केवी की विद्युत लाइन में अचानक करंट दौड़ गया। करंट दौड़ने की वजह से ग्राम में लगी डीपी धू धू कर जल उठी।और जलकर खाक हो गई। करंट दौड़ने की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत लाइनमैन को दी। और विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया।वही करंट की चपेट में आने से एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत लोगों ने शहर के बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार धूड़िला गांव में अचानक 11000 केवी की विद्युत लाइन में करंट दौड़ गया। करंट दौड़ने की वजह से ग्राम में लगी डीपी जल उठी। डीपी तक करंट पहुंचने की वजह से घरों में भी करंट दौड़ गया। जिसकी वजह से अपने घर में टेलरिंग का काम कर रहा कालूराम लखारा पुत्र हनुमान राम लखारा करंट की चपेट में आ गया।और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने तुरंत अपने निजी वाहन से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
