भरतपुर में फिर होने वाली थी गैंगवार
कृपाल जा घी ना गैंग अजमेर जेल से रच रही थी साजिश
मृतक कुलदीप गैंग के लोगों की हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने किया खुलासा
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से पुलिस ने मोबाइल और सिम किया है बरामद
कृपाल जघीना के भतीजे पंकज सहित उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से की जा रही थी गैंगवार की प्लानिंग जयपुर एटीएस से इनपुट मिलने के बाद भरतपुर पुलिस एक्शन में
4 सितंबर 2022 को कृपाल जघीना की कुलदीप ने कर दी थी हत्या12 जुलाई 2023 को अमोली टोल प्लाजा पर कुलदीप की हत्या कर डाली कृपाल जगिना गैंग ने
कुछ अन्य लोग सफेद पोस् और व्यापारी भी शामिल है इसमें
भरतपुर पुलिस इस मामले को लेकर जल्द करेगी बड़ा खुलासा
