डीडवाना
अंधविश्वास की भेंट चढ़ा युवक
यूट्यूब पर वीडियो देख पहुंचा था युवक
इलाज के नाम पर जलाया युवक का हाथ
बाठडी तिराहे से 108 एंबुलेंस से पहुंचाया बांगड़ जिला अस्पताल
घटना को लेकर परिजन नहीं चाहते किसी तरह की करवाई
डीडवाना आए दिन अंधविश्वास की भेंट कोई न कोई चढ़ता है। इसी अंधविश्वास को लेकर एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक परिवार यूट्यूब पर वीडियो देख बाबा से इलाज करवाने के लिए कटौती पहुंचा कटौती में एक तांत्रिक बाबा है। जो इस तरह का इलाज कार्य करते हैं। जिसको लेकर युवक उसके परिजनों ने यूट्यूब पर वीडियो देख कटौती पहुंचे।और इलाज के लिए बाबा के यहां दक्षिण चढ़ाई तेल नारियल चढ़ाए लेकिन इलाज की जगह यहां पर कुछ और ही युवक के साथ कर दिया। इलाज के नाम पर युवक का हाथ जला दिया और उसके परिवार को वहां से जाने के लिए कह दिया। तो परिवार पैदल चलते-चलते कटौती से बाठडी तिराहे पर पहुंचा जहां लोगों ने युवक का हाथ जला देख परिवार जनों की सहायता करने के उद्देश्य से 108 को सूचना दी जिस पर 108 के पायलट बलराम ईएमटी कौशल कुमार ने 108 की सहायता से घायल प्रशांत पुत्र रमेश उम्र 30 वर्ष निवासी अजमेर और उसके परिवार जनों को बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया इलाज के लिए जहां पर डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार जारी किया। घटना को लेकर घायल युवक के जीजा ने बताया कि कटौती गए थे इलाज कराने के लिए जो यूट्यूब पर बताया गया था की इलाज अच्छा होता है।10 साल से साले के बीमारी थी।तो हमने सोचा की इलाज करवाने जाए।वहा लेकर गए तो थोड़ी बहोत तबीयत वहा उनकी खराब हुई। एक बार तबीयत खराब होने पर बाबा ने बोला नारियल तेल पानी चढ़ा दो।और इनको ले जाओ फिर वापस तबीयत खराब हुई तो लेकर गए। और बाबा आए बाल पकड़े और ले जाकर धुने के अंदर ठोक दिया। तब हमने बोला यह हाथ तो हटा दू तो बाबा ने बोला नहीं नही रहने दो। थोड़ा तकलीफ इनका दूर हो जाएगा।जीते में हाथ पैर जल गए। तो सुबह बाबा को पूछा तो बाबा ने बोला गाड़ी ले जाओ मेरी और इंजेक्शन लगवा के ले आओ। फिर इलाज कराकर वापस आए तो रात भर नींद नहीं आई। फिर बाबा ने थोड़ी राय दी और बोला के इनके हाथ में दे दो। दर्द खत्म हो जाएगा। फिर वापस वही सुबह समस्या आई तो फिर बाबा बोले इनको तो तान आती है। तो हमने बोला जब तीन बार यहां पर तबीयत खराब हो चुकी है।तो आग में ले जाकर झोंकने की क्या जरूरत थी पहले बता सकते थे। अगर कोई भूत पलित जा रहा है। तो आग में झोंकने की क्या जरूरत थी। और बाद में हम लोगों को बता रहे है की इसको तान आ रही है। इसको डॉक्टर को दिखाओ हमारी कोई जरूरत नहीं है।
