झालावाड़
टीचर को चाकू से गोदने वाले पुलिस के शिकंजे में
झालरापाटन की भेरूपुरा बस्ती में देर रात तीन बदमाशों ने एक स्कूल टीचर पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। झालरापाटन पुलिस ने घायल स्कूल टीचर को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी से अस्पताल में भर्ती करवाया है
अस्पताल में भर्ती घायल स्कूल टीचर लालचंद पुत्र कन्हैयालाल ने बताया कि वह झालावाड़ के ही सरडा गांव का रहने वाला है। वर्ष 2010 में झालरापाटन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उसकी पत्नी के नाम लॉटरी में एक मकान खुला था, लेकिन कुछ सालों पहले उस मकान पर झालरापाटन के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके हाउसिंग बोर्ड पर कब्जा कर लिया था करीब एक सप्ताह पहले उसने पुलिस की मदद से मकान को असामाजिक तत्वों के कब्जे से मुक्त करवाया था
और कल शाम वह मकान का गेट बंद करवाने के लिए झालरापाटन आया था।
रात करीब 10 बजे वह गेट बंद करवाने के बाद झालरापाटन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से झालावाड़ आ रहा था, लेकिन बीच मार्ग में भैंरूपुरा बस्ती में तीन बाइक सवार युवकों ने पहले तो उसकी बाइक को रुकवाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार शुरू कर दिए। अचानक हुए हमले में उसकी पीठ पर तीन चाकू लगे जिससे उसके गहरे घाव हो गए और खून बहने लगा, लेकिन स्कूल टीचर ने बाइक स्टार्ट कर वहां से भागने में कामयाब हो गया। तेज गति से वह झालरापाटन थाने पहुंचा। जहां से पुलिस उसे उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लेकर आई।
झालरापाटन पुलिस थाना अधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि वारदात के बाद तीनों हमलावरों की पहचान कर इनको गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने पूरे मामले का 150 घंटे में कर दिया
पुलिस ने जुबेर आशीष और तोसिफ को गिरफ्तार किया हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *