बयाना (भरतपुर)
गर्लफ्रेंड के लिए पति द्वारा गला दबाकर पत्नी की हत्या करने का मामला,
पत्नी की मौत के बाद पति ने 23 जून को गुपचुप तरीके से किया था दाहसंस्कार,
आरोपी पति पुलिस एवं मृतक महिला के पीहर पक्ष को हत्या की घटना को बताता रहा आत्महत्या,
मृतका के भाई ने शक होने पर आरोपी पति के खिलाफ कराया था दहेज हत्या का मामला दर्ज,
पुलिस जांच के अनुसार आरोपी पति की महिला मित्र से दोस्ती होने पर पत्नी करती थी झगड़ा,
जिस पर आरोपी ने पत्नी मंजू मीणा की गला दबाकर कर दी थी हत्या,
पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने किचन में फांसी लगाने का दिया था रूप,
रुदावल थाना पुलिस ने खातीपुरा गांव निवासी मगन मीणा को किया गिरफ्तार,
ASP बिजेन्द्र सिंह भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।