बारां किन्नरों ने कोतवाली थाने पर किया हंगामा बारां जिले व एमपी के एक दर्जन से अधिक किन्नरों ने किया हंगामा। एरिया की लड़ाई को लेकर है विवाद। एमपी की किन्नर लाता आंटी ने जताया बारां पर अपना अधिकार, बारां की किन्नर खुशबू आंटी ने अपने साथी किन्नर को भी गिडनेप कराने का एमपी की किन्नर पर लगाया आरोप। एक घंटे तक किया हंगामा एंकर बारां में मंगलवार को बारां की किन्नर खुशबू आंटी और मध्य प्रदेश के नीमच से आई किन्नर लता आंटी ने बारां मे मांग खाने का अपना अपना अधिकार जताते हुए अपने एक दर्जन से अधिक साथि किन्नरो के साथ कोतवाली थाने में पहुंच हंगामा खडा कर दिया करीब1 घंटे तक ताली बजा बजा कर एक दूसरे पर अपना अधिकार क्षेत्र हड़पने का आरोप लगाया ।मध्य प्रदेश से अपने साथी किन्नरों के साथ आई लता आंटी ने बताया कि बारां को उसके गुरु ने उसे दिया है इसलिए जीते जी बारां की मालिक वह है,खुशबू का कोई अधिकार यहां नहीं है वहीं किन्नर खुशबू आंटी ने बताया कि लता एमपी के नीमच में रहती है जो 40 वर्ष से वही रह रही है,मालिकाना अधिकार उसे संभलाकर लिखित मे दीया हुआ है । जिसके वह लता आंटी को दो बार करके 70 लाख रुपए दे चुकी है और अभी भी हर महीने रुपए व राशन देती है ।जबकि लता अब बारां पर कोई अधिकार नहीं रखती ,साथ ही लता आंटी पर उनके एक साथी किन्नर को गिडनैप करने का भी आरोप लगाया है । ।कोतवाली सीआई रामविलास मीणा ने दोनों पार्टियों मे समझौता कराने कापूर्ण प्रयास किया लेकिन बाद में लता आंटी अब बारां मे ही मकान खरीद कर वहां रहने की बात करते हुए बिना समझौता किए ही अपने साथी किन्नरों को लेकर थाने से चली गई। जिससे फिलाल कोई समझौता नहीं हो पाया।