बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्टूडेंट पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। नारे लगा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें समझा- बुझाकर नीचे उतारा हैं।
एनएसयूआई से जुड़े छात्रनेता राजेश गोदारा और गिरधारी कूकणा गुरुवार सुबह डूंगर कॉलेज में पानी की टंकी पर चढ़ गए। कई छात्र नीचे जमा हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। समझा-बुझाकर उन्हें नीचे उतारा गया।
दरअसल राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव होने या ना होने को लेकर असमंजस बन गया है। खासतौर पर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा के एक बयान से यह संकेत जा रहा है कि इस बार चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में प्रदेश के छात्र आंदोलित हैं और जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
