बीकनेर में आज विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पीबीएम अस्पताल में किया गया। समारोह में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने वर्ष पर्यंत परिवार कल्याण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों व पंचायतों को सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ पंचायत समिति के रूप में पूगल पंचायत समिति ने जिले में पहले स्थान प्राप्त करते हुए 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार प्राप्त किया।वही श्रेष्ठ ग्राम पंचायत के रूप में कुल 8 ग्राम पंचायत को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 50000 नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्टिफाई हुए अस्पतालों तथा उसमें योगदान देने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता,डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा,एसपी मेडिकल प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी मौजूद रहे।