सवाई माधोपुर एसीबी ने आज जलदाय विभाग के सहायक कार्यालय में ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया ,एसीबी की टीम ने जलदाय विभाग के सहायक कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में समूची कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा के अनुसार रसूलपुरा निवासी परिवादी खुर्शीद खान के पिता इशाक मोहम्मद जलदाय विभाग से रिटायर्ड हुए थे। परिवादी के पिताजी के पी एल के जमा पैसे पास करवाने व अन्य रिटायर्ड संबंधित कार्यों को करने की एवरेज में आरोपी वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल ने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की । इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर एसीबी अधिकारियों को की , एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो आरोपी द्वारा रिश्वत की राशि की मांग की पुष्टि हुई। इस पर आज एसीबी की टीम ने जलदाय विभाग सहायक अभियंता कार्यालय में ही आरोपी को परिवादी से 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुवे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी द्वारा आरोपी वरिष्ठ सहायक हरिओम गोयल को समूची कागजी कार्यवाही के बाद एसीबी कोर्ट भरतपुर में पेश किया जायेगा ।