बीकानेर। बीकानेर में गुरूवार रात हुई तेज बारिश ने मौसम तो सुहावना कर दिया। लेकिन बरसात के 12 घंटे बाद भी शहर के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को आने जाने में खासी परेशानी उठानी पड़ी। हालात यह रहे कि कई कॉलोनियां पानी से तरबतर हो गई। वहां तालाब जैसे हालात बन गये। इतना ही नहीं शहर में साफ सफाई रखने का संदेश देने वाली नगर निगम,जिला कलक्टर कार्यालय,पीबीएम के हार्ट हॉस्पीटल सहित कई इलाकों में जलभराव से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वकीलों व टाइपिस्ट्स को अपनी जगह छोडऩी पड़ी। सूरसागर के आगे आज काफी पानी आ गया। सूरसागर के अंदर भी पानी गया है। उधर,गिन्नाणी में पानी भर गया। सड़कों पर एक-एक फीट पानी आ गया। सूरसागर में पानी नहीं जाने के कारण गिन्नाणी में जल प्लावन के हालात बन जाते हैं। सीवरेज का पानी भी बाहर आ गया। जिससे समस्या दो गुनी हो गई।
अर्से बाद हुई तेज बारिश से काफी राहत महसूस हुई है। तापमान में तो पहले ही कमी आ गई थी लेकिन गर्मी बनी हुई थी। पारा करीब चालीस डिग्री सेल्सियस के पास अधिकतम और तीस डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम स्तर पर है। शनिवार को इसमें और कमी आने की उम्मीद की जा रही है।
