नई कॉलोनियां बनी पानी का दरिया
उधर शहर में विकसित हो रही नई कॉलोनियां बजरंग विहार,मदन विहार,खुद खुदा कॉलोनी,गंगा रेजिडेन्सी के पास आदि क्षेत्र जलमग्न हो गये। यहां लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बरसात में इस प्रकार के हालात होते है। जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
