एंकर – बीकानेर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज प्राधिकरण व न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रकरणों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में कुल 16 हजार 533 मामले रखे गए, जिनमें 9 हजार 300 प्रि-लिटिगेशन और अन्य मामले को शामिल किया गया। इन मामलों के निस्तारण के लिए 17 बैंचों का गठन किया गया। सेशन न्यायाधीश बरकत अली ने कहा कि लोक अदालत में एमएसीटी,बैंक ऋण वसूली और चेक से सम्बन्धित मामलों का बहुतायत में निस्तारण किया गया। सभी मामलो को दोनों पक्षों की सहमति से निस्तारण किया गया।
बाइट – बरकत अली,सेशन न्यायाधीश।