एंकर – बीकानेर में एक निजी डेयरी के नाम पर सात सौ रुपए में दो किलो घी बेचा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा टीम यहां घी की पड़ताल करने पहुंची तो यहां काम करने वाला कर्मचारी दुकान से फरार हो गया। डेयरी मालिक घंटों इंतजार करने के बाद भी नहीं आया। जिस पर टीम ने दुकान को सीज कर दी है और घी सहित अन्य उत्पादों के नमूने जांच के लिए लिए है। दरअसल, सुभाषपुरा क्षेत्र में नवीन डेयरी नाम की दुकान पर एक किलो घी के साथ एक किलो घी फ्री की स्किम में बेचा जा रहा था। जिस पर क्षेत्र के लोगो को नकली घी बेचने का संदेह होने पर भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा टीम को दी। टीम के पहुंचने पर दुकान पर बैठा कर्मचारी फरार हो गया। डेयरी के मालिक को सुचना दी गई लेकिन वो भी नहीं आया। जिस पर टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा और सुरेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया। वही घी के साथ अन्य वस्तुओ के नमूने लिए गए हैं। इस की रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – श्रवण कुमार वर्मा,खाद्य सुरक्षा अधिकारी।