लोहे से भरा अनियंत्रित ट्रक पलटा खलासी की मौत, चालक गंभीर घायल।
सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के अम्बाजी रोड पर सुरपगला के पास अम्बाजी की ओर से आ रहा लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक में सवार खलासी की मौत हो गई वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया। हैड कांस्टेबल कैलाश मीणा ने बताया की हिम्मतनगर से लोहे की सीट भरकर एक ट्रक जोधपुर जा रहा था तभी सुरपगला के पास सुबह करीब 3 बजे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाईडर को तोड़ते हुए सड़क किनारे करीब 8 फिट नीचे पलट गया । घटना के बाद मौके पर लोहे सीट बिखर जिसमे चालक और खालासी दब गए। घटना की सूचना मिलते ही छापरी चौकी से उम्मेदसिंह, शम्भूसिंह, सहित मौके पर पहुंचे और चालक हिम्मतनगर निवासी बहादुरकुमार (37) को मशक्कत कर बाहर निकाला हुए राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे पालनपुर रैफर किया गया। घटना में खलासी लोहे की भारी भरकम सीट के बीच गया था। अंधेरा होने की वजह से बाहर निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहले हाइड्रा को बुलाया गया पर लोहे की सीट नहीं हट पाई जिसपर पर जेसीबी को बुलाया गया जिसे कड़ी मशक्कत से हटवाया गया और करीब 2 घंटे बाद सुबह करीब 5.30 बजे खालासी कालूसिंह (60) पुत्र प्रभुसिंह निवासी हिम्मतनगर की मौत हो गई जिसपर मृतक का निकाला गया और शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *