बीकानेर। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कई प्रकार की बीमारियों से बचाव का महत्वपूर्ण तरीका है। ये उदगार नारायण हॉस्पीटल जयपुर के फैसेलिटी डायरेक्टर डॉ बलविन्द्र वालिया ने बीकानेर में स्वास्थ्य जागरूकता चर्चा सेमीनार के दौरान व्यक्त की। उन्होंने कहा कि
कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर देती है।स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज स ंभव है। स्वस्थ समाज ही एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इसलिए लोगों का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। यह तभी संभव है जब हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो ंगे। अपनी सभी प्रकार की प्रतिबद्धताओं के बावजूद लोगों को चाहिए कि वे अपने स्वास्थ्य के उचित देखभाल के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने बताया नवजात एवं कम उम्र के बच्चों का ख्याल तो एक माता-पिता के तौर पर सभी लोग करते हैं। इस दौरान उनके सभी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लापरवाही नहीं बरतते हैं। बढ़ती उम्र के साथ लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति कहीं न कहीं लापरवाह दिखते हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में आये लोगों में अधिकांश वैसे ही लोग मिलते हैं जो अपने स्वास्थ्य के प्रति कहीं न कहीं लंबे समय तक लापरवाही कर चुके होते हैं, जिसका परिणाम गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने के रूप में सामने आता है। खासकर मधुमेह, रक्तचाप, हृदय एवं गुर्दे की बीमारी, टीबी आदि कुछ ऐसी बीमारियां है जो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *