बीकानेर। स्थानीय इन्द्रा कॉलोनी स्थित पंच मंदिर में पंच देव मूर्ति भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंचकुण्डीय शिवशक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को नित्य पूजन के बाद हवन,घृताधिवास का आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य पं मदन महाराज के आचार्यत्व में पंडि़तों की ओर से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन व हवन करवाया गया। पुजारी रवि महाराज ने बताया कि पंचदेव सेवा समिति के बैनर तले 11 जुलाई से पांच दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे है। इसमें कल हवन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंडि़तों द्वार मूर्तियों की प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। 15 जुलाई को सुन्दरकांड के पाठ तथा महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।