सपोटरा /करौली
शादी समारोह में करंट लगने से युवक की मौत हो गयी जिससे शादी की खुशियाँ मातम में तब्दील हो गयी
सपोटरा के चीर की नरौली निवासी जीतराम पुत्र रामफूल माली की शादी समारोह के मंडप में खाना परोसते समय करंट लगने से मौत हो गयी अचानक हुई घटना से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।बेहोश युवक को परिवारजन कैलादेवी स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार की ओर से कैलादेवी थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने कानूनी कार्रवाई के लिए प्राथमिक दी गई घटना की जानकारी मिलते ही कैलादेवी थाना पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है मृतक चार बहनों के बीच में अकेला भाई था। जो चाचा के लड़के की शादी के मंडप कार्यक्रम में खाना परोसने का कार्य कर रहा था।
इसी बीच टीन शेड में अचानक करंट आने से जीतराम बेहोश हो गया। बेहोश होते ही परिजनों उसे कैला देवी स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। शादी समारोह में अचानक हुई घटना से पूरा परिवार सदमे में है। युवक की मौत से बहन और माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। उधर शादी समारोह में भी मातम छा गया है।
