सुजांदेसर वार्ड no -3 मे एक और दुखद घटना सामने आई है, बीकानेर में लगातार बारिश के पानी के कारण सुजांदेसर निवासी का मकान टूट कर गिर चुका हैं। भगवान की कृपा से सभी सलामत हैं।मेरे को सूचना मिली तब मे तुरंत पहुंकर प्रशासन को और जेठानंद भाईसाब को सूचना दी और मुआवजा दिलाने की अपील की
जय श्री राम
