डीग
सीकरी थाना क्षेत्र क़े रायपुर सुकेती मे साइबर ठगी क़े बड़े अपराधी दाऊद पुत्र निसार क़ा सरकारी जमीन पर बने आलिशान मकान को आज पुलिस क़े भारी जाप्ता और प्रशासन ने तोड़ने की कार्यवाही प्रारम्भ की है और गांव मे भारी जाप्ता मौजूद है। अपराधी राजस्थान क़े कोटा से पांच हजार क़ा इनामी है और काफ़ी अन्य राज्यों से भी वांछित है तथा आरोपी अभी तक वांछित है जिसको पकड़ने क़े प्रयास मे पुलिस लगी हुई है ।मकान तोड़ने की कार्यवाही को देखने ग्रामीणों क़ा हज़ूम लगा हुआ है ।
