हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में देर रात्रि को अपराधी केनरा बैंक का एटीएम उखाड़ कर स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर रावतसर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की नाकाबंदी करवा, जांच शुरू की। बैंक प्रबंधन के अनुसार एटीएम मशीन में करीब 16 लाख रुपए की नकदी थी वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। अपराधियों ने एटीएम कक्ष के अंदर के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे करने के बाद वारदात को अंजाम दिया वहीं बाहर लगे कैमरे में करीब आधा दर्जन अपराधी एटीएम मशीन को स्कॉर्पियो गाड़ी में ले जाते हुए नजर नजर आ रहे हैं। इस संबंध में रावतसर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है और बैंक प्रबंधन से जानकारी जुटाई जा रही है।