छात्रसंघ चुनाव बहाल करो
छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में तालाबंदी कर के प्रदर्शन किया तथा एसडीएम को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।
प्रदर्शन करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज चौधरी ,प्रदेश सचिव सावरलाल भादु ,हारून कुरेशी , विकास सायच, अरुण थोरी , दीपक सारण,मनीष रोझ , सीताराम जांघु , भगवानाराम बिजारणिया , अमजद कुरेशी आदि छात्र नेता उपस्थिति थे ।
#छात्रसंघ_चुनाव_बहाल_करो
#छात्रसंघ_चुनाव_की_घोषणा_करो
