हनुमानगढ़ जिले के भादरा में आज दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर सोना और नकदी लूट ली और फरार हो गए। घटना के अनुसार भादरा के वार्ड 36 में दो नकाबपोश युवक एक घर में घुसे और घर में मौजूद महिला सरोज देवी को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाया और उसके पहनी हुई सोने की दो अंगूठियां और घर में रखे 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर भादरा पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई मगर लुटेरे फरार होने में सफल हो गए।