शहर के नया शहर थाना इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है जिसको लेकर पीहर पक्ष ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है।इसको लेकर मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया। जिसके बाद सीओ सिटी श्रवणदास सन्त,मनीष लाम्बा,हुकम चंद सोनी ने दोनों पक्ष से बातचीत की। लेकिन पीड़ित पक्ष गिरफ्तारी को लेकर अड़ा रहा।जानकारी में रहे कि जस्सूसर गेट निवासी मनीषा सोनी को बुधवार रात अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों का कहना है कि मनीषा को करंट लग गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई वहीं पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि मनीषा को करंट नहीं आया बल्कि उसके हाथ पर संदिग्ध निशान मिले हैं। मनीषा के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया हैं।