बीकानेर । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान दल गुरुवार को रवानागी शुरू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम के लिए राजकीय डूंगर महाविद्यालय से तथा कोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान दलों की रवानगी की हुई
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1 हजार 627 मूल मतदान केंद्र तथा 58 सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 1 हजार 685 केंद्रों के लिए दल रवाना हो रहे है। इसी प्रकार 355 रिज़र्व मतदान दलों सहित कुल 2 हजार 40 मतदान दलों का गठन किया गया है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 युवा तथा महिला मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें से जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 56-56 युवा मतदान कार्मिक (40 वर्ष से आयु के) तथा महिला कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किया जाएगा।
