अनूपगढ़ (राजस्थान)
पाक की फिर नापाक करतूत आई सामने।भारत-पाक बॉर्डर पर मिली 20 करोड़ की हेरोइन
पाकिस्तान की एक बार फिर नापाक करतूत सामने आई है। सर्च अभियान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के बोर्डर के गांव में एक खेत में 4 किलो हेरोइन के पैकेट बरामद हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के द्वारा यह हेरोइन गिराए जाने की आशंका जताई जा रही है। हेरोइन मिलने के बाद पुलिस व बीएसएफ ने बॉर्डर के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है। बताया गया है कि गांव 30 एपीडी में करतार सिंह के खेत में हेरोइन के 4 पैकेट मिले है। सुरक्षा एजेंसीज मामले को लेकर छान बीन में जुटी है। बता दें कि इससे पहले रावला के 12 केडी में कल ही 2 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। ड्रोन के द्वारा पाक की ओर से तस्करों को यह मादक पदार्थ हेरोइन भेजी जा रही है।
श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिले के बॉर्डर पर पिछले काफी समय से ड्रोन के द्वारा हेरोइन की तस्करी हो रही है। अनेक तस्कर पुलिस व बीएसएफ द्वारा पकड़े जा चुके हैं। परंतु तस्करी का यह अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा।
