(राजस्थान)भीलवाड़ा। मंगलवार को हजारी खेड़ा के निकट एसीबी अजमेर के हत्थे चढ़े भीलवाड़ा परिवहन निरीक्षक महेश पारीक और उनके 5 गार्ड के पास मिली एक लाख 47 हजार की राशि के बाद जांच के घेरे में आए निरीक्षक के पैतृक गांव रायला पहुंची भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने बैंक लॉकर की जांच की।
गौरतलब है की लम्बे समय से भीलवाड़ा चित्तौड़ हाइवे पर मिल रही आरटीओ द्वारा अवैध वसूली की शिकायत के बाद मंगलवार को मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर अजमेर एसीबी की टीम ने घेरा डाल कर परिवहन विभाग के निरीक्षक महेश पारीक को पांच गार्डो के साथ हजारी खेड़ा से डिटेन किया था। जांच में टीम के पास एसीबी को एक लाख 47 हजार की नगदी मिली थी, जिसे संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की गई। एसीबी ने नगदी और काटे गए चलाने की जांच के बीच आज भीलवाड़ा एसीबी की मदद से निरीक्षक पारीक के रायला स्थित एसबीआई बैंक के लॉकर की पड़ताल की। हालाकि लॉकर में एसीबी को बेनामी संपत्ति जैसा कोई दस्तावेज या राशि तो हाथ नही लगी लेकिन कुछ सोना लॉकर में मिला है, जिसके बिलो की जांच की जा रही है।
