जिले की सरकारी कॉलेजों में बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की ओर से भरे आवेदनों की वरीयता सूची की कटऑफ जारी होने के बाद कॉलेजों में दस्तावेज जमा करवाने का कार्य चल रहा है।जिसके चलते कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की भीड़ जुटी हुई है। वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 26 जुलाई तक अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन महाविद्यालय में निर्धारित काउण्टर पर करवाकर ई-मित्र पर अपना शुल्क जमा करवाना होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 28 जुलाई को किया जाएगा।