बीकानेर।जयपुर में चल रहे आंदोलन के समर्थन में पीबीएम अस्पताल के ईएमडी विभाग के सभी ठेका कर्मचारियों ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ठेकाकर्मी महासंघ के प्रदीप हटीला ने बताया कि सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी बोर्ड एवं निगमों में लंबे समय से ठेकाकर्मी कार्यरत हैं,लेकिन उनका शोषण हो रहा है। सरकार ने ठेका प्रथा समाप्त कर अक्टूबर में आरएलएसडीसी बोर्ड का गठन किया। उसका नोटिफिकेशन, आज तक जारी नहीं किया। इसके विरोध में ठेका कर्मी जयपुर में आंदोलनरत हैं। उनके समर्थन में पीबीएम के ठेका कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार किया।इससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी उठानी पड़ी।