बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एन्टी वायरल अभियान के तहत गुम हुए 125 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी अनुमानित लागत 32 लाख रूपये है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश सहित महाराष्ट्र,गुजरात,यूपी व मध्यप्रदेश से भी बरामदगी की गई है। सीईआईआर व गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेस आउट किये गये मोबाइल में साइबर सैल कार्यालय के 57,कोटगेट थाना के 20,साईबर थाने के 13,नयाशहर के 10,श्रीडूंगरगढ़ थाने के 6,एमपी नगर थाना के 5,बीछवाल थाने के 4,लूणकरणसर,कालू,कोलायत के दो दो,बज्जू,नाल,गजनेर व पांचू थाने के एक एक मोबाइल शामिल है। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,सीओ सिटी श्रवणदास,साइबर सैल के दीपक यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *