लाखों रूपये की अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा
,बीकानेर। जिले के महाजन थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जानकारी मिली है कि अरजनसर-पल्लू मेगा हाईवे पर पंजाब हरियाणा से आ रही अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस दल ने रोका। लूणकरणसर सीओ नरेन्द्र पूनिया व महाजन सीआई कश्यप सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में चैकिंग की तो लाखों रूपये की शराब के कार्टून सहित एक जने को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी चोहटन बाडमेंर का वांशिदा है। जो यह शराब गुजरात ले जा रहा था।
