राजसमंद,
कांकरोली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकू बाजी की वारदात,
दुकान के सेल्स मैनेजर को दो युवकों ने मारा चाकू,
सामान की रेट के विवाद में मैनेजर किशनलाल को मारा चाकू,
गंभीर हालत में किशन लाल को कराया कमला नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती,
कांकरोली थाना पुलिस जुटी जांच में।
राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े चाकूबाज की वारदात सामने आई है। दो हमलावरों ने सुपर मार्केट के सेल्स मैनेजर किशन लाल को दुकान के बाहर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। हमले की पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक मुखर्जी चौराहा क्षेत्र मैं पोस्ट ऑफिस के पास स्थित सुपर मार्केट की दुकान का सेल्स मैनेजर किशन लाल कुमावत आज दुकान पर बैठा हुआ था, तभी एक युवक आया और उससे कहासुनी करते हुए उसे दुकान के बाहर ले आया। जहां युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर किशन लाल पर हमला कर दिया। गमले में किशन लाल के पैर और पेट में गंभीर चोटे आई। उसे इलाज के लिए गंभीर हालत में कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची कांकरोली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
