हनुमानगढ़
दिनदहाड़े लूट का 48 घंटो मे पर्दाफाश व आरोपीगण बापर्दा गिरफ्तार
हनुमानगढ़ के भादरा से है जहां 23 जुलाई को वार्ड नं 34 में दिनदहाड़े लूट का 48 घंटो मे पर्दाफाश व आरोपीगण बापर्दा गिरफ्तार किया । सरोज मेघवाल निवासी वार्ड 34 भादरा ने पुलिस थाना भादरा में हाजिर होकर दर्ज करवाया कि वक्त करीब 11.15 बजे घर पर मैं व मेरा ससुर थे, मेरे मकान के आगे आकर मोटरसाइकल रूका और दो लड़के घर के अन्दर घुस आएं और मुझे पकडकर चुनरी से बांध दिया व मुंह कपडे से बंध कर दिया। मेरे साथ मारपीट की, मेरे वृद्ध ससुर मुझे छुडाने लगे तो उनके साथ भी मारपीट कर चोटें कारित की, मेरे गले व हाथ में पहने हुए आभूषण और अलमारी में रखे एक लाख रूपए भी निकाल लिए। एक ने पिस्तौल निकाला जिसकी एक गोली मेरे मकान के चौक में गिर गई, फिर वे दोनो वहां से मोटरसाइकल ले कर भाग गये। वगैरा वगैरा पर प्रकरण संख्या 363/2024 दर्ज कर अनुसंधान श्री वीरचंद एसआई के सुपुर्द किया गया।
कार्यवाही पुलिस ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर व विकास
सांगवान आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ के निर्देशन में जिला में बढ़ रही सम्पति सम्बन्धी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम में सुभाष शर्मा अति० पुलिस अधीक्षक सेक्टर नोहर व सुभाष गोदारा वृताधिकारी वृत्त भादरा के निकटतम सुपरविजन में हनुमाना राम बिश्नोई पुनि थानाधिकारी द्वारा वीरचंद एसआई के नेतृत्व में मुलजिमानो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू टीम का गठन किया गया। वीरचंद एसआई मय टीम द्वारा मानवीय आसुचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण की सहायता से मुलजिमान बजरंग व देवीलाल को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जिनसे अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *