बीकानेर।जिलेभर में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से राहत दी। दिनभर धूप खिली रहने के बाद शाम को बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया। शाम 7:30 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो रूक-रूक कर देर रात तक जारी रहा। बारिश से रास्तों में पानी भर गया। इससे आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ी।बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया था और लोग घूमने के लिए निकल गए थे लेकिन घरों के अंदर उमस से हाल बेहाल हो गया। उमस से कारण शरीर में चिपचिपाहट होने लगी। बरसात के बाद कचौली,समोसे आदि की दुकानों पर भी ग्राहकी उमड़ पड़ी।