पोते ने की दादी की हत्या,सरवाड़ पुलिस ने किया खुलासा
केकड़ी जिले के सरवाड़ पुलिस ने चोरी की नियत से घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपी सहित एक को निरुद्ध किया किया है,इस सनसनीखेज मामले में मृतक महिला का पोता ही अपनी दादी का हत्यारा निकला ।पुलिस ने आरोपी पोते तुषार उर्फ राणा,अन्य साथी सांवरा उर्फ गल्या को गिरफ्तार किया है।जिला एस पी विनीत कुमार बंसल ने बताया की मृतका के पुत्र ने 22 जुलाई को घर में घुसकर चोरी की वारदात के बाद हत्या की रिपोर्ट दी,मामले की बारीकी को देखते हुए जिला एस पी विनीत कुमार बंसल ,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामचंद्र सिंह,पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा मौके पर पहुंचे,पुलिस टीम का घटन किया गया ,पुलिस टीम ने बस स्टेंड के आस के आस पास के सी सी टी वी फुटेज चेक किया तो पूरा मामला सामने आ गया,अपनी दादी का हत्यारा पोता अपने दोस्तो के साथ अपने ही घर में चोरी करने घुसा ,वारदात के दौरान दादी की आंख खुल गई और उसने अपने पोते को देख लिया,बस फिर क्या था पोते ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दादी पर बार कर दिया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए,जब सुबह बहु चाय लेकर पहुंची तो मृतका रामेश्वरी देवी खून से लथपथ मृतक अवस्था में पड़ी थी
जानकारी में आया की हत्यारा पोता नशे का आदी है,दादी के ब्याज पर पैसे देने का काम करने के साथ मुख्य बस स्टेंड पर दुकानों का किराया भी अर्जित करती थी।
धन के लालच में पोते ने दोस्तो के साथ मिलकर दादी की हत्या कर दी ।
