बीकानेर। शहर के नाल थाना इलाके में एक युवक की मारपीट के दौरान मौत का मामला गर्मा गया है। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पीबीएम की मोर्चरी के बाहर धरना देकर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। जानकारी मिली है कि करमीसर में लक्ष्मण मेधवाल पर घर में घुसकर कुछ जनों ने हमला बोल दिया। जिससे लक्ष्मण व उनके परिजनों के चोटें आई। लक्ष्मण के गंभीर चोट आने पर उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आज उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद भाजपा नेता पुनीत ढाल,मगन केडली,किसनासर सरपंच कान सिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीण धरने पर बैठ गये और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े है।