बीकानेर के खाजूवाला में बैखोफ बदमाशों ने पुलिस थाने से कुछ दूरी पर एक युवक पर चाकुओं से हमला बोल दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। दरसल दीवान भोपा किसी काम से थाने के पास स्थित मीणा मार्केट आया था। तभी उससे पुरानी रंजिश रखने वाले मांगीलाल विश्नोई, राहुल जाट ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी यही नहीं रूके उन्होंने दीवान भोपा के पीठ,बाजू पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर दिए। आस पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घायल दीवान भोपा को खाजूवाला सीएचसी पहुंचाया जहां दीवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल युवक ने आरोपी मांगीलाल बिश्नोई और राहुल जाट के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
