बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड में एलकेडी नहर के माइनर में कटाव आने से किसानो के खेत जलमग्न हो गए। बीती रात तीन एलकेडी के पास आए कटाव से खेतों में पानी भर गया और मूंगफली की फसल डूब गई। किसानों ने बताया की दस दिन पहले इसी स्थान पर कटाव आया था, जिसे सिंचाई विभाग के कांट्रेक्टर ने प्लास्टिक लगाकर लीपापोती कर दी। उस समय किसानों की फसल नष्ट हुई थी जिसके बाद दुबारा बिजान किया गया। वहीं बीती रात फिर से नहर टूटी तो खेत फिर से जलमग्न हो गए। किसानों ने बताया की रात को सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सुबह अधिकारी मौके पर पहुंचे और नहर के पानी को बंद करवाकर और माइनर की मरम्मत का काम शुरू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *