केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। गरीब, महिला, युवा, किसान, नौकरीपेशा, व्यापारी सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने वाला अमृतकाल बजट है। जो विकसित भारत की ओर बढ़ता एक कदम है।मंत्री ने आज बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत के दोरान य़ह बात कहीं।उन्होंने औद्योगिक मज़दूरों के लिए पीपीपी मोड पर रेन्टल हाउंसिग को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कामगारों के कल्याण के लिए यह कदम उठाया है।उन्होंने कहा कि राजस्थान के टेक्सटाईल औऱ वस्त्र उद्योग को इसका फ़ायदा मिलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार कार्यरत है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों को छत देने के लिए दस लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए जेंडर बजट आवंटन 3 लाख 30 हजार करोड़ रुपये है। यह आवंटन पिछले वर्ष की तुलना में 37.3 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण के प्रति सरकार के संकल्प को दर्शाता है।