केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बजट पर परिचर्चा में कहा बीकानेर के लिए बढ़ी घोषणा आज करता हूं सितंबर से बीकानेर में वंदे भारत ट्रेन चलेगी, बीकानेर सिरेमिक हब बनेगा, सोलर हब के रूप में बीकानेर विकसित हुआ है हर घर सोलर के माध्यम से आज तेजी से सोलर का काम हो रहा है, देशनोक करणी माता मंदिर, कोलायत कपिल मुनि धाम पर्यटन क्षेत्र में मजबूत होगा, नरेंद्र मोदी सरकार हर वर्ग हर क्षेत्र को मजबूत करने में लगी है सेंट्रल विस्टा के माध्यम से सभी मंत्रालय सभी विभाग के छत के नीचे रहेंगे अग्निवीर योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की योजना है पर विपक्ष को हर विषय पर राजनीति करनी है इस लिए वो इसका विरोध करने के साथ युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।