हनुमानगढ़ जिले के सेक्टर नंबर 12 में देर रात्रि करीबन 11:00 बजे अचानक दो पक्षों में आमने-सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थर बाजी शुरू होने के बाद मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। वहीं, मोहल्ले वासियों ने जब बाहर आकर देखा तो करीबन 30 से 40 लोग हाथों में लाठिया,गंडासे,डंडे, तलवार और पत्थर लेकर घूम रहे थे। आसपास के लोगों ने भाग कर सेक्टर 12 में ही स्थित सभापति सुमित रिणवा के पास पहुंचकर घटनाक्रम बताया। इसके बाद सभापति और कुछ लोगों ने लड़कों का पीछा किया तो 4 से 5 लड़कों को पड़कर मौके पर जंक्शन पुलिस को सूचना कर उनके हवाले कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद दहशत का माहौल बन गया। सभापति ने कहा कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो हनुमानगढ़ यूपी बनने में देर नहीं लगेगी। हनुमानगढ़ के सेक्टर 12 में घटित पूरी घटना आस पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में काफी युवक पत्थरबाजी करते हुए और हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी देखने के बाद से ही मोहल्लेवासी खौफजदा है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *