राजस्थान
दौसा :- राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की दी गई धमकी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस कंट्रोल रूम में फोन क़र दी धमकी
दोसा स्थित केंद्रीय कारागृह शयालावास से दी गई है धमकी
जेल में बंद दार्जिलिंग निवासी कैदी नीमों ने दी जान से मारने की धमकी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जोसेफ कर रहे हैं पूरे मामले की जांच
धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी आई हरकत में
जेल में चलाया जा रहा है सघन जांच अभियान
लालसोट ए एसपी लोकेश सोनवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है शयालावास जेल मैं सर्च ऑपरेशन
आपत्तिजनक सामग्री मिलने की सूचना दोसा पुलिस जुटी पूरे मामले की जांच में आरोपी दार्जिलिंग निवासी रेप के मामले में काट रहा है सजा
जेल के सर्च ऑपरेशन में मिले 10 मोबाइल