बीकानेर
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का सातवां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 538 बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. (स्नातक), डिग्री, 106 स्नातकोत्तर डिग्री तथा 21 विद्यावाचस्पति सहित कुल 665 डिग्रीयां एवं 27 मेडल प्रदान किए गए।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने छात्राओं के ज्यादा मेडल प्राप्त करने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि मैं कई विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ हूं और मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि हमारी बेटियां लगातार आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने में हम योगदान देंगे। मिश्र ने कहा कि हमारे प्राचीन ग्रंथों में पशुओं की चिकित्सा का उल्लेख किया गया है।
समारोह में दीक्षांत भाषण शेर-ए- कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू के कुलपति प्रो. नज़ीर अहमद गनई ने दिया। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *